जनवरी 12, 2025 7:59 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्‍न इलाकों में राजनीतिक गतिविधियां तेज

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव को लेकर शहर के विभिन्‍न इलाकों में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। अगले माह की पांच तारीख को होने वाले चुनाव के लिए विभिन्‍न दलों के प्रत्‍याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली।

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के नेताओं और प्रत्याशियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज शकूरबस्‍ती में झुग्‍गी-बस्‍ती वालों से मुलाकात की।

वहीं, कालकाजी से भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधुड़ी ने सी ब्‍लॉक ईस्‍ट ऑफ कैलाश में नुक्कड़ सभा कर मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी संदीप दीक्षित ने भी नई दिल्‍ली विधानसभा के विभिन्‍न हिस्‍सों में जनसम्‍पर्क किया। शहर के विश्‍वास नगर क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी दीपक सिंह ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी संजीव झा ने लोगों के बीच जाकर पार्टी के कामों को गिनाया। इसके अलावा जंगपुरा से भाजपा प्रत्‍याशी तरविंदर सिंह मारवा, संगम विहार से आप प्रत्‍याशी दिनेश मोहानिया सहित कई अन्‍य प्रत्‍याशियों ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया।