जनवरी 19, 2025 8:52 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में कल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि

दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में कल नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए 719 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नई दिल्‍ली विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 23 उम्‍मीदवारों ने नामांकन भरा है। कस्‍तूरबा नगर और पटेल नगर में सबसे कम पांच-पांच उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी के अनुसार कुल एक हजार 522 नामांकन पत्रों में से 477 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान अगले महीने की पांच तारीख को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।