दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए प्रचार जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रमुख नेता रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर से किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी निर्वाचन क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पालम और दिल्ली कैंट में प्रचार करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी आज शाम मादीपुर और रोहिणी निर्वाचन क्षेत्र में जनता से संवाद करेंगे।
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज शाम मोती नगर और मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज शाम कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे और उसके बाद महरौली और छतरपुर विधानसभा में जनसभाएं करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पार्टी उम्मीदवार अली मेहदी के पक्ष में मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता आज दोपहर दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी का थीम सॉन्ग जारी करेंगे।