जनवरी 8, 2026 8:18 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए बढ़ाया गया

दिल्‍ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्‍ली के संसदीय कार्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि पिछले दो दिनों से विपक्ष के व्‍यवधान के कारण सत्र को एक दिन के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने कहा कि सत्र की कार्यवाही आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी की सिख गुरू पर कथित टिप्‍पणी के बाद बाधित हुई थी। संसदीय कार्यमंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि प्रदूषण सहित शेष मुद्दों पर कल चर्चा होगी। 
 
इस बीच दिल्‍ली विधानसभा के अध्‍यक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने कहा कि सिख गुरूओं से संबंधित कथित टिप्‍पणियों से जुड़ा मामला और सदन की गरिमा का मामला विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया गया है। अध्‍यक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने बताया कि इस मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग जांच के लिए फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजी गई है। उन्‍होंने फोरेंसिक विभाग को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।