अगस्त 4, 2025 11:32 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना

दिल्‍ली विधानसभा का मॉनसून सत्र आज तीसरे पहर शुरू हो रहा है। पांच दिन के सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता द्वारा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की दो महत्‍वपूर्ण रिपोर्टें सदन में पेश किए जाने की संभावना है। इनमें से एक वित्‍तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य वित्‍त से संबंधित है और अन्‍य रिपोर्ट 31 मार्च 2023 को समाप्‍त हुए वर्ष के लिए भवन तथा अन्‍य निर्माण कार्यों से संबंधित श्रमिकों के कल्‍याण के बारे में है। प्रमुख विधायी कार्यों में दिल्‍ली स्‍कूल शिक्षा (फीस निर्धारण और नियमन में पारदर्शिता) विधेयक 2025, पेश किया जाना शामिल है। दिल्‍ली विधानसभा के डिजिटल और पेपरलैस बनने के बाद ये सदन का पहला सत्र होगा। केंद्रीय विधि और न्‍याय राज्‍य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल दिल्‍ली विधानसभा परिसर में राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन- नेवा का उद्घाटन किया था।