दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। आठ अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता राज्य के वित्त और भवन तथा अन्य निर्माण श्रमिकों के कल्याण पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की दो प्रमुख रिपोर्ट पेश करेंगी। इसके अलावा शिक्षा मंत्री आशीष सूद आज दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक, 2025 भी पेश करेंगे।