जुलाई 20, 2025 5:49 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता कल दिल्ली विधानसभा में नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन-नेवा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता कल दिल्ली विधानसभा परिसर में विधायकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन-नेवा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कल से इस महीने की 23 तारीख तक आयोजित किया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्देश्य विधायकों को नेवा के उपकरणों और कार्यप्रणाली से परिचित कराना है, ताकि वे आगामी मानसून सत्र में प्रभावी रूप से भाग ले सकें।

इस प्रशिक्षण का संचालन संसदीय कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने बताया है कि विधानसभाओं के कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और स्थिरता लाना है, जिससे कागज़ रहित कार्यप्रणाली को बढ़ावा दिया जा सके।