दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात कर उन्हें शताब्दी-यात्रा कॉफ़ी टेबल पुस्तक भेंट की। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आज लोकतांत्रिक मूल्यों, सुशासन, प्रौद्योगिकी और वैश्विक सहयोग के नए मानक गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को साकार होते देखना अत्यंत प्रेरणादायी है।
श्री गुप्ता ने कहा कि भेंट की गयी पुस्तक वर्ष 1925 से 2025 तक भारत की संसदीय यात्रा का ऐतिहासिक दस्तावेज है और केन्द्रीय विधानसभा के प्रथम भारतीय निर्वाचित अध्यक्ष वीर विट्ठलभाई पटेल को समर्पित है।