मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 8:57 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने लंदन में ब्रिटिश लाइब्रेरी का दौरा किया

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आज लंदन में ब्रिटिश लाइब्रेरी का दौरा किया। ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा इस दौरे का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि श्री गुप्ता ने पुस्‍तकालय में विशेष रूप से तैयार किए गए संग्रह में अभिलेख, दुर्लभ तस्‍वीरों और लिखित अभिलेख का अध्ययन किया, जो इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल और सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली से लेकर वर्तमान दिल्ली विधानसभा तक के इतिहास को दर्शाती है।

ब्रिटिश लाइब्रेरी के विशेषज्ञों ने श्री गुप्ता को उन आधुनिक संरक्षण और डिजिटलीकरण तकनीकों की जानकारी दी, जिनके माध्यम से ऐतिहासिक दस्तावेज़ो को सुरक्षित रखा जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने प्रारंभिक 20वीं सदी के भारतीय लेजिस्लेटिव काउंसिल और काउंसिल चेंबर के दुर्लभ दृश्य अभिलेखों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने उल्‍लेख किया कि विधायी इतिहास का अध्ययन केवल शैक्षणिक अभ्यास नहीं है, बल्कि यह लोगों को भारत के लोकतांत्रिक सफर की नींव से जोड़ता है। उन्होंने विधायी इतिहास का गंभीरता से अध्ययन करने पर जोर दिया ताकि भविष्य के नीति-निर्माता अतीत से सीख लेकर आने वाले समय के कानूनों को आकार दे सकें।

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने मोदी ऐट 20 नामक पुस्तक ब्रिटिश लाइब्रेरी की इंटरनेशनल ऑफिस मैनेजर सेसिल कम्यूनल, को भेंट की। वहीं ब्रिटिश लाइब्रेरी के अधिकारियों ने दिल्ली विधानसभा के साथ विधायी और सांस्कृतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। ब्रिटिश लाइब्रेरी के साथ यह सहयोग भारत की विधायी विरासत को बढ़ावा देने तथा भारत और लंदन के बीच सांस्कृतिक और संस्थागत संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रादेशिक समाचार के लिए नीतिका गुप्‍ता ।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला