दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कल से शुरू हो रहे ऑल इंडिया स्पीकर्स सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और अन्य अधिकारियों मौजूद रहे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह आयोजन लोकतांत्रिक परंपराओं को मजबूत करने और शासन में जवाबदेही तय करने के संकल्प को भी दोहराता है।
दिल्ली विधानसभा दो दिवसीय ऑल इंडिया स्पीकर्स सम्मेलन की मेज़बानी करेगी। इस सम्मेलन में देशभर से विधानसभाओं और राज्य विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्य वक्ताओं में माननीय राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, किरेन रिजिजू, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सहित अन्य अतिथि शामिल हैं।
दो दिवसीय इस सम्मेलन में विधानसभाओं के संचालन, बेहतर कार्य-प्रणाली, डिजिटल तकनीकों और एआई आधारित उपकरणों के उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा, ताकि पारदर्शिता, दक्षता और जनता से जुड़ाव को और मजबूत किया जा सके।