दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने 24 अगस्त से शुरू होने वाले दो दिवसीय अखिल भारत अध्यक्ष सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
इस बैठक में दिल्ली पुलिस आयुक्त, एस बी के सिंह, विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) के जगदीशन, विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) जसयपाल सिंह और दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारियों ने मिलकर विधानसभा भवन का निरीक्षण किया और प्रवेश-निकास, बैठने की व्यवस्था, आपातकाली प्रोटोकॉल तथा अन्य आवश्यकत तैयारियों का जायजा लिया।