दिल्ली विकास प्राधिकरण ने आज आईटीओ के पास स्थित असिता पार्क के हरे-भरे लॉन को विभिन्न सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आरक्षित करने की अनुमति दी है। असिता पार्क में स्वीकृत दैनिक किराया लॉन अनुसार अलग-अलग होगा जिसकी सीमा 40 हजार रुपये से लेकर तीन लाख 30 हजार रुपये तक है। प्राधिकरण ने बताया कि एक या अधिक क्षेत्र एक साथ किराए पर लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक से अधिक क्षेत्रों की बुकिंग के मामले में लागू दरें अधिक होंगी जिसमें 40 वाहनों की पार्किंग का किराया शामिल होगा। प्राधिकरण ने कहा कि यमुना फ्लड प्लेन्स की रक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बुकिंग सख्त पर्यावरणीय सुरक्षा उपायों और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के दिशानिर्देशों के अधीन की जाएँगी। इसके साथ ही पर्यावरण के अनुकूल अस्थायी टेंट संरचनाओं को स्थापित और उन्हें हटाने के लिए अधिकतम तीन दिन दिए जाएंगे।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2025 8:34 अपराह्न
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने असिता पार्क के हरे-भरे लॉन को आरक्षित करने की अनुमति दी