जनवरी 5, 2025 8:42 अपराह्न

printer

दिल्ली विकास प्राधिकरण- डीडीए की सस्ता घर आवास योजना के लिए दिल्ली में विशेष शिविर लगाए जाएंगे

दिल्ली विकास प्राधिकरण- डीडीए की सस्ता घर आवास योजना के लिए लाभार्थियों के लिए जागरूकता फैलाने और पंजीकरण में आसानी सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि उपराज्‍यपाल सचिवालय ने इस सम्‍बंध में मुख्‍य सचिव को एक पत्र लिखा है।

    इस योजना के तहत श्रमिकों, ऑटो टैक्‍सी ड्राइवरों, वीर-नारी, पूर्व सैनिकों, वीरता और अर्जुन पुरस्कार विजेताओं, दिव्यांगजनों और एससी/एसटी वर्ग को लाभ मिलेगा। कैम्‍प दिल्ली निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ लगाए जाएंगे। यह कैम्‍प दिल्‍ली मैट्रो रेल निगम, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निर्माण स्थलों पर लगाए जाएंगे। प्रत्‍येक कैम्‍प में डीडीए के सम्‍बंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिनसे लाभार्थी इस योजना की पूरी जानकारी हासिल कर सकेंगे। सचिवालय ने सभी सम्‍बंधित विभागों को हर पंद्रह दिनों में इन शिविरों की रिपोर्ट मुख्‍य सचिव को देने के निर्देश दिए हैं।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला