दिल्ली विकास प्राधिकरण की नेहरू प्लेस में दो एकड़ जमीन पर पांच सितारा होटल बनाने का ठेका एक प्राइवेट कंपनी को मिला है। इस परियोजना से 55 वर्ष में प्राधिकरण को करीब 10 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की संभावना है।
एक विज्ञप्ति के अनुसार, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण में पिछले वर्ष शुरू कई सुधार किए जिससे राजस्व सृजन के मामले में शानदार परिणाम सामने आए हैं, साथ ही राजधानी में आवश्यक विकास कार्यों को भी सुगम बनाया गया है।