मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 9, 2024 7:08 अपराह्न

printer

दिल्ली में दोषपूर्ण नंबर प्लेटों के लिए करीब सत्रह हजार उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज

 

दिल्‍ली यातायात पुलिस ने इस साल दोषपूर्ण नंबर प्‍लेट वाले वाहनों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने इस साल अब तक दोषपूर्ण नंबर प्लेटों के लिए करीब सत्रह हजार उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वर्ष 2023 में चार हजार से ज्‍यादा उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। दिल्‍ली यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि वाहनों के नंबर प्‍लेट में न पढे जाने वाले नंबर, अनुचित तरीके से लिखे गये या निर्धारित मानकों के अनुरूप न होना दोषपूर्ण नम्बर प्‍लेट में शामिल है। 

यातायात पुलिस ने दोषपूर्ण नंबर प्‍लेट उल्लंघनकर्ताओं की निगरानी और उन्हें पकड़ने के लिए अतिरिक्त कर्मियों और संसाधनों को तैनात किया है। दिल्ली के शीर्ष दस सर्किल जहाँ चालू वर्ष के दौरान इस तरह के उल्लंघन सबसे अधिक हैं। इन दस सर्किल में मयूर विहार पहले स्‍थान पर है जहां पर 926 उल्‍लंघनकर्त्‍ता पाये गये और सबसे कम नरेला में 565 उल्‍लंघनकर्त्‍ता थे।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे अनुपालन के लिए अपनी नंबर प्लेटों की जांच करें और दंड से बचने के लिए तुरंत आवश्यक सुधार करें।