राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार बेहद खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दोपहर 12 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 रहा। मौसम विभाग ने दिल्ली और राजधानी क्षेत्र में अगले दो-तीन दिनों तक रात और सुबह धुंध तथा हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शहर के कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के आंकड़े को पार करते हुए गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक 441, रोहिणी का 427, पंजाबी बाग का 422 और आर के पुरम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 388 रहा।