राजधानी दिल्ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।
इसी कड़ी में आज उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अपने लोकसभा क्षेत्र के खोडा गांव में आयोजित एक सामाजिक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जनता से अपनी विजय का आशीर्वाद मांगा। वहीं, नई दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने ग्रेटर कैलाश-वन में एक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से उन्हें समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने मयूर विहार फेज-2 के कालीबाड़ी मंदिर में प्रार्थना की और वहां लोगों से आशीर्वाद लिया। आप पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने भी आज अष्टमी के अवसर पर कालीबाड़ी मंदिर में आयोजित अन्नपूर्णा पूजा में परिवार सहित हिस्सा लिया और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह किया।
दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और मतदान 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।