राजधानी से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद में 41 हजार 693 मामलों में से 27 हजार 889 मामलों का निपटारा लोगों की आपसी सहमति से हुआ। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव ऋतु यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अरुण पल्ली के दिशा निर्देशानुसार हरियाणा के प्रत्येक जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सीजेएम श्रीमती ऋतु यादव ने बताया कि लोक अदालत में लोगों का ट्रैफिक केसों को लेकर लोगों का काफी रुझान रहा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ट्रैफिक चालान से संबंधित केसों का निपटारा किया गया।