मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 10:05 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई

दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज तड़के तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि कई इलाकों में पेड़ गिरने और जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही में बाधा आई।

 

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिये रेड अलर्ट जारी किया था तथा वर्षा, ओले गिरने और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी थी।

 

लोगों को घर में ही रहने और पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गयी थी। विभाग ने अगले पांच-छह दिनों में राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज के साथ आंधी आने, बिजली चमकने, तेज हवा चलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

 

मौसम विभाग ने कर्नाटक, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, गोवा, मध्‍य महाराष्‍ट्र और कराईकल में तेज से अत्‍यधिक तेज वर्षा होने और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

 

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात, लक्षद्वीप, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भी बादल गरजने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है। उत्‍तराखंड, हिमाचलप्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की उम्‍मीद है।

 

मौसम विभाग ने राजस्‍थान में धूल भरी आंधी आने की भी चेतावनी जारी की है।

 

केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत के साथ तेज़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस महीने की 28 तारीख तक तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

तमिलनाडु में मौसम विभाग ने कोयम्‍बतूर और नीलगिरी जिलों में अगले दो दिन के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार कडी नजर रखे हुए है।

 

कोयम्‍बतूर वालपराई और कोलाची में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के तीस कर्मी तैनात किए गए हैं। नीलगिरी में 456 राहत शिविर बनाये गए हैं।

बंगाल की खाडी में बने दबाव के कारण थुथुकुडी और रामेश्‍वरम जिलों में भी वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु में कई बंदरगाहों पर चेतावनी सिग्‍नल संख्‍या- तीन और एक लगा दिए गए हैं।