दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक आज शाम आठ बजे तक 386 तक पहुंच गया। क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक शहर के कुछ हिस्सों में भीषण स्थिति में पहुंच गया और 400 को पार कर गया।
वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार में 446, अलीपुर में 401, बुराड़ी में 413, न्यू मोती बाग में 416, पंजाबी बाग में 406 और नेहरू नगर में 403 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा है कि कल रात और सुबह के समय दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में धुंध छाई रह सकती है।