राष्ट्रपति भवन ई-उपहार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को भेंट की गई चुनिंदा उपहार वस्तुओं की नीलामी करेगा। यह पोर्टल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 25 जुलाई को उनके राष्ट्रपति पद पर दो वर्ष पूरे होने पर लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि पहले चरण में करीब 250 बेहतरीन उपहारों की नीलामी की जाएगी। बोली 5 अगस्त से 26 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी। बोली अवधि समाप्त होने के बाद, आइटम उच्चतम बोली लगाने वालों को वितरित किए जाएंगे। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट upahaar.rashtrapatibhavan.gov.in पर अपनी बोली लगा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल नागरिक जुड़ाव बढ़ाना है बल्कि नेक काम का समर्थन करना भी है। नीलामी से प्राप्त सारी आय जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए दान की जाएगी।