राजधानी में आज ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आमतौर पर बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, कल का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।