जुलाई 19, 2024 6:10 अपराह्न

printer

दिल्ली मेट्रो समय परिवर्तन

 

 

 

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के अंतर्गत जनकपुरी पश्चिम स्‍टेशन से आर. के. आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर लंबे खंड पर नियोजित कार्य के चलते पीली लाइन पर कल देर रात के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाओं के समय में बदलाव किया गया है। दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी की विज्ञप्ति के अनुसार, समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर की ओर अंतिम ट्रेन कल रात 10 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जिसका पहले समय 11 बजे था। वहीं, मिलेनियम सिटी सेंटर से रात 11 बजे की बजाय आखिरी ट्रेन साढ़े नौ बजे रवाना होगी। रविवार की सुबह समयपुर बादली मेट्रो स्‍टेशन से गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सुबह छह बजे के बजाय सात बजे चलेगी। वहीं, समयपुर बादली और जहांगीरपुरी मेट्रो स्‍टेशन के बीच शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह सात बजे तक कोई ट्रेन उपलब्ध नहीं होगी।