दिल्ली मेट्रो ने चरण-III कॉरिडोर की मेट्रो सेवाओं के समय में परिवर्तन किया है। अब रविवार को मेट्रो सेवाएं सुबह 8 बजे के स्थान पर 6 और 7 बजे से शुरू होगीं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (नया बस स्टैंड), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक चलने वाली मेट्रो सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी। मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका तक चलने वाली मेट्रो सेवाएं सुबह 7 बजे से आरंभ होगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों और आवेदकों को भी फायदा होगा क्योंकि आम तौर पर परीक्षाएं रविवार को होती हैं। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियमित समय सुबह 6 बजे से चलती रहेंगी।
Site Admin | अगस्त 24, 2024 7:59 पूर्वाह्न
दिल्ली मेट्रो ने बदला अपना समय, रविवार को सुबह 8 बजे की जगह 6 और 7 बजे शुरू होंगी मेट्रो सेवाएं
