मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 11, 2024 6:27 अपराह्न

printer

दिल्‍ली मेट्रो ने जनता को एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के करीब पतंग उड़ाने से बचने की सलाह दी है

 

दिल्‍ली मेट्रो ने जनता को अपनी सुरक्षा के लिए आवासीय क्षेत्रों से गुजरने वाली एलिवेटेड मेट्रो लाइनों के करीब पतंग उड़ाने से बचने की सलाह दी है। दिल्‍ली मेट्रो ने कहा कि 25 हजार वोल्टेज ओवर हेड इक्विपमेंट-ओएचई तारों के साथ किसी भी तरह का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क घातक हो सकता है।

 

स्‍वतंत्रता दिवस के आसपास पतंग उड़ाने की गति तेज हो जाती है और इससे पतंग की डोर ओएचई तारों में उलझने या चलती ट्रेन के पेंटोग्राफ में फंसने की संभावना बनी रहती है। ऐसी घटनाएं ओएचई या पेंटोग्राफ को नुकसान पहुंचाकर या ट्रिप करके मेट्रो सेवाओं को बाधित कर सकती हैं।