दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज के कॉरिडोर पर उपलब्ध मेट्रो सेवाओं के शुरू होने का समय कल से सुबह 8 बजे से बदलकर सुबह 6 बजे और सुबह 7 बजे कर दिया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम-डीएमआरसी के अनुसार दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) पर चलने वाली मेट्रो सेवाएं प्रातः छह बजे से शुरू हो जाएगीं। वहीं, मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका पर चलने वाली मेट्रो सेवाएं सुबह सात बजे से आरंभ होंगी।
डीएमआरसी ने बताया है कि इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू करने के समय में संशोधन होने से न केवल यात्रियों को, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों तथा आवेदकों को भी लाभ मिलेगा। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर नियमित सेवाएं पहले की तरह ही अपने निर्धारित समय प्रातः छह बजे से उपलब्ध रहेंगी।