सितम्बर 3, 2023 1:33 अपराह्न | दिल्‍ली मेट्रो जी20

printer

दिल्‍ली मेट्रो के चुनिंदा स्‍टेशनों पर कल से 'टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड' लिए जा सकेंगे

दिल्‍ली मेट्रो के चुनिंदा स्‍टेशनों पर कल से दस दिन तक 'टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड' लिए जा सकेंगे। यह सुविधा जी20 प्रतिनिधियों और ऐसे अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों के लिए है, जो दिल्‍ली में प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखने के इच्‍छुक हैं। एक दिन की मान्‍यता वाला कार्ड 200 रुपये का और तीन दिन की मान्‍यता वाला कार्ड 500 रुपये का मिलेगा। इसमें 50 रुपये की सुरक्षा जमा राशि शामिल है, जो कार्ड वापसी पर लौटा दी जाएगी।