मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

पेड़ काटने और भूमि अधिग्रहण के लिए कुछ अनुमतियां अभी भी मंजूरी का इंतजार कर रही हैं- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन

 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन -डीएमआरसी ने आज बताया कि दिल्‍ली मेट्रो के चौथे चरण का विस्‍तार कार्य अपने नियमित समय से चल रहा है और 2026 के अपने लक्ष्‍य तक सेवा शुरू कर देगा। डीएमआरसी ने बताया कि वर्तमान में चौथे चरण के अंतर्गत तीनों कॉरिडोर पर 50 प्रतिशत से अधिक प्रगति हो चुकी है। इसके अलावा मजलिस पार्क-मौजपुर खंड पर लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं गोल्डन लाइन के एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर और मैजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मार्ग कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों पर सुरंग बनाने का काम चालू है। डीएमआरसी ने  बताया कि कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आवश्‍यक क्षेत्रों में पेड़ काटने और भूमि अधिग्रहण के लिए कुछ अनुमतियां अभी भी मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। इसके अलावा मेट्रो अधिकारी नियमित रूप से उच्चतम स्तर पर स्‍थल निरीक्षण भी करते रहते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला