राजधानी दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। सभी दलों के उम्मीदवार राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे है और अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे है। दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महरौली क्षेत्र के साधनगर में कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक की। वहीं, चांदनी चौक सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने शकूरपुर में आयोजित वाल्मीकि समाज की बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने लोगों से विभिन्न विकासशील और अन्य विषयों पर चर्चा की। उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने संजय कॉलोनी झुग्गी बस्ती में जनसंपर्क कार्यक्रम किया। वहीं, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने नजफगढ़ स्थित सैनिक एनक्लेव कालोनी में आयोजित बैठक में भाग लिया।
Site Admin | अप्रैल 4, 2024 8:23 अपराह्न
दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार शुरू
