मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 7:32 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा मिशन पर हुई चर्चा

बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर और परमाणु ऊर्जा मंत्री डॉ जितेन्‍द्र सिंह ने आज नई दिल्‍ली में उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। बैठक में 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा मिशन पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता मौजूदा आठ दशमलव आठ से बढाकर 2032 तक 22 गीगावॉट करने की रूपरेखा की व्‍यापक समीक्षा की गई। इसके तहत विभिन्‍न मौजूदा और आगामी परियोजना से 14 गीगावॉट क्षमता जोडने का लक्ष्‍य है। दोनों मंत्रियों ने विनियामक स्‍वीकृतियों में तालमेल, दस्‍तावेजों के मानकीकरण, समय सीमाओं को आदर्श रूप देने, जेनेरिक प्रस्‍तावों पर बल, लाइसेंसों की प्रक्रिया में तालमेल और तकनीकी उन्‍नयन तथा क्षमता निर्माण में निवेश सहित  योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला