सितम्बर 3, 2023 8:44 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर मुरादाबाद रेलमंडल में 15 रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित

दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर मुरादाबाद रेलमंडल में 15 रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेलमंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया है कि इस आयोजन की वजह से मंडल में संचालित 4 रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी, जबकि 6 रेलगाड़ियों के टर्मिनल स्टेशनों में अस्थायी बदलाव किया गया है और 5 रेलगाड़ियों को अतिरिक्त ठहराव दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इंटरसिटी एक्सप्रेस 8, 9 और 10 सितम्बर को नहीं चलेगी।