नवम्बर 11, 2025 2:14 अपराह्न

printer

दिल्ली में हुई भयावह घटना के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि दिल्ली में हुई भयावह घटना के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। भूटान के थिम्पू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि वह कल पूरी रात इस घटना की जाँच में शामिल एजेंसियों के संपर्क में रहे। उन्होंने आश्वासन दिया कि एजेंसियाँ इस साजिश की तह तक जाएँगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज वह बहुत भारी मन से भूटान आए हैं और कल शाम दिल्ली में हुई घटना ने सभी को बहुत व्यथित किया है। श्री मोदी ने कहा कि वह प्रभावित परिवारों का दर्द समझते हैं और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला