पेयजल और स्वच्छता विभाग विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज नई दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स में सामूहिक श्रमदान के साथ स्वच्छ भारत दिवस मनाया।
आवासन और शहरी मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान में करोड़ो लोगों ने श्रमदान किया। यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन आंदोलन को और मजबूत करेगा।
स्वच्छता ही सेवा पोर्टल के अनुसार देशभर में 16 करोड़ से ज्यादा नागरिकों ने इस अभियान में भाग लिया। इसके परिणामस्वरूप 14 लाख स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों और पांच लाख सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई। इस अभियान में डेढ़ लाख से ज्यादा सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया गया।