लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में सात संसदीय सीटों पर लगभग एक करोड 47 लाख मतदाता नेताओं के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से लगभग 80 लाख पुरूष और 67 लाख से अधिक महिलाएं हैं। लोकसभा के सात निर्वाचन क्षेत्रों में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा। चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी की जाएगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि छह मई है। नौ मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। देश के अन्य संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के साथ मतगणना चार जून को होगी।
भारतीय जनता पार्टी ने सभी सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने छह निवर्तमान सांसदों की जगह नए उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन किया है। आम आदमी पार्टी ने चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। गठबंधन के तहत मिली तीन सीटों के लिए कांग्रेस ने अभी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए हैं।