दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने आज सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें प्रसारित करने के खिलाफ संज्ञान लिया है और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का निर्देश झूठे हैं। निदेशालय द्वारा ऐसा कोई आदेश, निर्देश, परिपत्र या नीतिगत निर्णय जारी नहीं किया गया है। मीडिया को संबोधित करते हुए शिक्षा निदेशालय ने बताया कि शिक्षा विभाग के किसी भी आधिकारिक निर्णय या निर्देश का इससे कोई संबंध नहीं है।
Site Admin | जनवरी 1, 2026 8:18 अपराह्न
दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें के खिलाफ संज्ञान लिया