दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आज शाम 7 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्यू.आई. 334 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के बवाना में 415, अलीपुर में 351, विवेक विहार में 368 और नजफगढ़ में 326 ए.क्यू.आई. दर्ज किया गया।
Site Admin | नवम्बर 29, 2024 8:58 अपराह्न
दिल्ली में शाम 7 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 334
