मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 9:30 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में शाम आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक औसत 218 दर्ज किया गया

दिल्‍ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज शाम आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक-एक्‍यूआई औसत 218 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 को पार कर गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक- सिरीफोर्ट में 306, विवेक विहार में 305, नेहरू नगर में 290, पटपडगंज में 287, जहांगीर पुरी में 284, आईटीओ में 250 और मुण्‍डका में 249 रहा।

शून्‍य से 50 के बीच एक्‍यूआई अच्‍छा माना जाता है। 51 से एक सौ तक के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्‍य, 201 से 300 के बीच खराब तथा 301 से 400 के बीच बहुत खराब तथा 401 से 450 के बीच एक्‍यूआई गंभीर माना जाता है।