मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 6:09 अपराह्न

printer

दिल्‍ली में विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर

दिल्‍ली में विधानसभा की 70 सीटों के चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस रोड शो, जनसभाओं के माध्‍यम से तथा घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने के प्रयासों में जुटी हैं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज किरारी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी में सड़कों और स्‍वच्‍छता की बुरी हालत है। योगी आदित्‍यनाथ ने यमुना नदी की सफाई को लेकर भी आम आदमी पार्टी की कड़ी निंदा की। उन्‍होंने आरोप लगाया कि आप के संयोजक केजरीवाल ने अपने गुरू अन्‍ना हजारे को धोखा दिया।

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा भी अपनी पार्टी के उम्‍मीदवारों के पक्ष में दिल्‍ली के कई इलाकों में रैली करेंगे। उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज पालम क्षेत्र में रोड शो किया। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव भी भाजपा के अन्‍य नेताओं के साथ मादीपुर और रोहिणी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से मिलेंगे।

इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पालम क्षेत्र में एक रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने दावा किया कि उनकी पार्टी काम करने की राजनीति करती है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि आप फिर से दिल्‍ली में चुनाव जीतने जा रही है।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष देवेन्‍द्र यादव तथा पार्टी के अन्‍य नेताओं ने आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के थीम सांग की शुरूआत की। नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में श्री खेड़ा ने दिल्‍ली में कथित शराब घोटाले के लिए आम आदमी पार्टी की आलोचना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला