मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 25, 2025 8:23 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली में वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार का पहला बजट आज

दिल्ली सरकार आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेगी। कल सदन में बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद अगले दिन विधानसभा में बजट पारित किया जाएगा।

 दिल्ली विधानसभा का पांच दिन का सत्र कल दिल्ली परिवहन निगम के कामकाज पर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ शुरू हुआ। सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सीएजी रिपोर्ट पेश की और घोषणा की कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल पर एक श्वेत पत्र लाएगी। रिपोर्ट में डीटीसी के वित्तीय और परिचालन पहलुओं पर प्रकाश डालने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण जल्द ही पेश किया जाएगा क्योंकि विभिन्न विभागों में ऑडिट अभी भी जारी है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा।