दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। वायु प्रदूषण के विषय में आज एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार की नाकामी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 10 वर्षों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कोई कार्य नहीं किया।
श्री सिरसा ने बताया कि दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार लगातार राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 11 में से आठ महीनों में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर रहा और उसमें हर महीने सुधार दर्ज किया गया।
श्री सिरसा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने दिल्ली में वायु गुणवत्ता को सुधारने के लिए और सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिन वाहनों का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें इस बृहस्पतिवार से पेट्रोल और डीज़ल नहीं मिलेगा। पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा कि राजधानी में निर्माण सामग्री लेकर आ रहे ट्रकों पर भी आज से पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
श्री सिरसा ने लोगों से सरकार का सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार शहरवासियों को साफ हवा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।