मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 9:49 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार, आज सुबह ए.क्‍यू.आई. 183 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- में वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। आज सुबह 6 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक-ए.क्‍यू.आई. 183 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया।

   

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि कुछ इलाकों में सूचकांक 200 का आंकड़ा पार कर गया।  आनंद विहार में 260, विवेक विहार में 255, नेहरू नगर में 268, मुंडका में 250, पटपड़गंज में 235, जहांगीरपुरी में 239 और आई.टी.ओ. में 202 ए.क्‍यू.आई. दर्ज किया गया।