दिसम्बर 6, 2025 4:57 अपराह्न

printer

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग ने चलाया साफ- सफाई अभियान

 

राजधानी में आज सिविल लाइंस के ख़ैबर पास चौक पर लोक निर्माण विभाग द्वारा साफ-सफाई का अभियान चलाया गया।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस अभियान में शामिल हुई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने और धूल नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि शहर में नियमित सड़क धुलाई, यांत्रिक सफाई व जमीनी निगरानी को तेज गति के साथ और आगे बढ़ाया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण के विरुद्ध लड़ाई मिशन मोड में लगातार जारी है। साथ ही धुआँ, धूल, वाहनों से उत्सर्जन, खुले में कूड़ा व लकड़ी जलाने से भी हवा में प्रदूषण की फैलतै हैं। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि इसके रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार हर मोर्चें पर सक्रिय है।

इस दौरान दिल्ली के कैबिनेट मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहें।