मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 20, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर, सभी राजनीतिक दलों के नेता कर रहे रैलियां और रोड शो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए केवल चार दिन शेष हैं। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। प्रचार अभियान चरम पर है।

आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के संगम विहार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के मालवीय नगर इलाके में रोड शो करेंगे। पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मयूर विहार में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आज जौहरीपुर, गोकुलपुरी और सुभाष मोहल्ले में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार उदित राज नांगलोई और टिकरी कलां में रोड शो करेंगे।

पश्चिमी दिल्ली से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा आज शंकर गार्डन और भरत विहार कॉलोनी में लोगों से बातचीत करेंगे। कल भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री और भाजपा नेता पुष्‍कर सिंह धामी, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और भाजपा के वरिष्‍ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने दिल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में पार्टी उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सचिन पायलट और दिल्‍ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्‍द्र यादव ने भी आई एन डी आई गठबंधन के उम्‍मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।

दिल्ली की सभी सात सीटों पर इस महीने की 25 मई को मतदान होगा।