मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 21, 2024 8:17 अपराह्न

printer

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान में जुटे सभी दलों के प्रत्याशी

राजधानी दिल्‍ली में अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। सभी प्रत्‍याशी अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली से कांग्रेस प्रत्‍याशी उदितराज आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह से मिले, जिन्‍होंने जनता से श्री राज को वोट देने का आग्रह किया। चांदनी चौंक से कांग्रेस प्रत्‍याशी जयप्रकाश अग्रवाल आज शालीमार बाग क्षेत्र में जनता से मिले और उनसे बातचीत की।

वहीं, पूर्वी दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी कुलदीप कुमार ने आज त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र में बाईक रैली निकाली। इसके अतिरिक्‍त, उन्‍होंने जंगपुरा और लक्ष्‍मी नगर विधानसभा क्षेत्र समेत अन्‍य स्‍थानों में जनसम्‍पर्क अभियान चलाया। नई दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी सोमनाथ भारती आज मुनिरका, ईस्‍ट किदवई नगर और मोती नगर में लोगों से मिले और उन्‍हें वोट देने की अपील की। दक्षिणी दिल्‍ली से आप प्रत्‍याशी सहिराम पहलवान ने महरौली और बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में लोगों के साथ बैठक की और आगामी चुनाव में उनका समर्थन मांगा। पश्चिमी दिल्‍ली से आप के उम्‍मीदवार महाबली मिश्रा आज मटियाला विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ क‍ृषि संगठन के लोगों से मिले और चुनाव पर विचार-विमर्श किया।

भाजपा भी आज चुनावी प्रचार में जोर-शोर से लगी रही। चांदनी चौंक से भाजपा के उम्‍मीदवार प्रवीण खंडेलवाल पीतमपुरा में स्‍थानीय लोगों से मिलें और उनसे वोटों के लिए अनुरोध किया। नई दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी बांसुरी स्‍वराज ने सेवा बस्‍ती, ईस्‍ट पटेल नगर और वेस्‍ट पटेल नगर में जनसभा को संबोधित किया। उत्‍तर-पश्चिमी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी योगेन्‍द्र चंदोलिया ने अम्बिका विहार और मंगोल पुर कलां गांव में स्‍थानीय लोगों से मिलें और आम चुनाव में समर्थन मांगा। पूर्वोत्‍तर दिल्‍ली से भाजपा के उम्‍मीदवार मनोज तिवारी ने बुराड़ी और कादीपुर में जनसम्‍पर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्‍होंने केन्‍द्र सरकार की उप‍लब्धियों और घोषणा-पत्र पर बातचीत की। पूर्वी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी हर्ष मल्‍होत्रा ने घरोली में कार्यकर्ता समारोह को संबोधित किया। वहीं, दक्षिणी दिल्‍ली से भाजपा के उम्‍मीदवार रामसिंह बिधूड़ी ने आज कटवरिया सराय, वसंत कुंज, महरौली और खानपुर समेत अन्‍य क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। पश्चिमी दिल्‍ली से भाजपा प्रत्‍याशी कमलजीत सहरावत ककरौला में स्‍थानीय निवासियों से मिलीं और भाजपा को आगामी चुनाव में विजयी बनाने के लिए अपील की।

दिल्ली में छठे चरण के तहत मतदान के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी और मतदान 25 मई को होगा। मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।