दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों के लिए चुनाव 25 मई को होगा। ये सात सीटें हैं- चांदनी चौक, नई दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली। इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। पर्चे छह मई तक भरे जा सकेंगे और नाम वापस लेने के आखिरी तारीख 9 मई होगी। मतगणना 4 जून को होगी।