जनता दल (यूनाइटेड) ने आज नई दिल्ली में पार्टी की संसदीय समिति की बैठक बुलाई। पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। जनता दल यूनाइटेड के ललन सिंह, संजय कुमार झा, अजय कुमार मंडल, विजय लक्ष्मी कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार, रामनाथ ठाकुर, देवेश चन्द्र ठाकुर, सुनील कुमार, लवली आनंद, गिरधारी यादव और अनिल हेगड़े बैठक में शामिल हुए।
इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संसदीय दल की भी नई दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी की संसदीय समिति का नेता चुना गया।