मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 30, 2024 8:05 अपराह्न

printer

दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान (चिडियाघर) में जानवरों के लिए विशेष प्रबंध

दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए राष्‍ट्रीय प्राणी उद्यान (चिडियाघर) में जानवरों के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्राणी उद्यान के निदेशक संजीत कुमार ने बताया कि जानवरों के लिए वॉटर कूलर, वॉटर पूल, स्प्रिकलर जैसी विशेष व्‍यवस्‍था की गई है। इसके साथ-साथ मौसम को देखते हुए एक विशेष आहार योजना भी लागू की गई है जिसमें मौसमी फल उपलब्‍ध कराया जा रहा है। छांव के लिए कई जगह कृत्रिम शेड बनाए गए हैं। जानवरों पर दिन में कई बार पानी की बौछार की जाती है। अगर कोई जानवर बिमार पडते हैं तो उनके लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्‍होंने कहा कि अभी तक चिडियाघर में किसी भी जानवर को हीट स्‍ट्रोक का सामना नही करना पडा है। निदेशक ने बताया कि प्राणी उद्यान की बाडे की दीवारों के पर्दे, फर्श और छतों पर भी पानी का छिडकाव किया जा रहा है।