राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज शाम तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज वर्षा का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि कल पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों ने यह भी अनुमान व्यक्त किया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में कल अत्यधिक बारिश होगी।