जनवरी 13, 2026 7:27 अपराह्न

printer

दिल्ली में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती, 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे

दिल्‍ली में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को और मजबूती देने कि लिए शहर भर में 81 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जायेंगे। दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खुलने से राजधानी में इनकी कुल संख्या बढ़कर 319 हो जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिल्ली के प्रत्येक नागरिक तक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पहुंचाने के तरीके को तेजी से बदलने का काम कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्‍य सिर्फ़ बीमारी का इलाज करना ही नहीं बल्कि हर परिवार को घर के पास एक भरोसेमंद स्‍वास्‍थ्‍य सेवा देना है।