अक्टूबर 6, 2024 7:51 अपराह्न | Delhi

printer

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने के लिए सभा

 

 

दिल्ली भाजपा ने राजधानी दिल्ली में किसी भी अनापत्ति प्रमाण पत्र  के बिना बिजली कनेक्शन मुहैया करवाने और म्यूटेशन को पुनः लागू कराने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करने के लिए एक आभार सभा का आयोजन किया।

    शहर के बुराड़ी के मुकुंदपुर चौक में आयोजित इस सभा में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी  सांसद बांसुरी स्वराज, प्रवीण खंडेलवाल, योगेंद्र चंदौलिया, मनोज तिवारी सहित अन्य पार्टी नेताओं ने भाग लिया। इस अवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन फैसलों से दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वसीयत का कार्य शुरू हो जायेगा और वहीं अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए जो कठिनाईयों का सामना करना पडता था उससे उन्हें राहत मिलेगी।

    वहीं, नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय से दिल्ली के साढे तीन लाख लोग अब इन सविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

     

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला